सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

अमेरिका चुनाव : ट्रंप को झूठ बोलने की 'बीमारी' हैं ?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव सिर पर हैं। डोनाल्ड ट्रंप फिर से ताल ठोक रहे हैं। तो वहीं जो बाइडेन कड़ी टक्कर देने का दावा करते नजर आ रहे हैं। 

अमेरिकी राष्ट्रपति पर झूठ बोलने के आरोप लगते रहे हैं। कई दफा यह आरोप सच साबित हुए। और कई बार सिर्फ आरोप ही रहे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप अपने कार्यकाल में अवरेज हर दिन 25 बार झूठ बोले। ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि  ट्रंप साहब इतने झूठ क्यों बोलते हैं ? 

हाल ही में ट्रंप ने अमेरिकियों से वादा किया है Corona वैक्सीन जल्द ही बन कर आने वाली हैं। ट्रंप के इस बयान की अमेरिका में आलोचना हो रही है। लोगों का कहना हैं कि ट्रंप फिर से झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं।

क्योंकि अमेरिका में अभी जो भी वैक्सीन को लेकर ट्रायल चल रहा है। उसे देखकर नहीं लगता कि जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। 

अमेरिका में विपक्ष ने ट्रंप को इस बयान पर जमकर निशाने पर लिया। खासकर सोशल मीडिया पर लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। आरोप हैं कि ट्रंप चुनावी फायदे के लिए अब जमकर झूठ बोल रहे हैं। वहीं कई अमेरिकी फैक्ट चेक संस्थाओं ने इसका खुलासा किया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि ट्रंप के इतने झूठ बोलने के कारण अमेरिका में बड़े पैमाने पर फैक्ट चेक इंडस्ट्री खड़ी हो गई। कई सारी मीडिया संस्थाओं का धंधा ही ट्रंप के झूठ को पर्दाफाश करने के आधार पर चलता है। 

वैसे कहा जाता है कि ट्रंप अजीब किस्म के इंसान हैं। उनके बयान हमेशा सुर्खियों में इसी कारण रहते हैं। अजीबो गरीब बयान के लिए ट्रंप ट्रोल होते रहते हैं। लेकिन लगता है ट्रंप को कोई फर्क नहीं पड़ता। कोई सम्मेलन हो या फिर कहीं मुलाकात का दौरा। ट्रंप की बयान के अलावा व्यावहारिक तौर पर भी अजीब हरकते कई दफा देखने को मिलती रही हैं। 

ट्रंप का व्यक्तित्व अजीब हैं, यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। भारत के जाने माने टीवी पत्रकार रजत शर्मा मानते हैं कि ट्रंप उन्हें एक बड़े दिलचस्प किरदार वाले शख्स लगते हैं। उनकी इच्छा है कि एक बार ट्रंप आप की अदालत में आए। यह बात रजत शर्मा ने आरजे रौनक के साथ एक इंटरव्यू में कही।

बात यह कि ट्रंप आखिर झूठ क्यों बोलते हैं। क्या ट्रंप इसलिए झूठ बोलते कि लोगों को गुमराह किया जाए। या फिर भाषण में गलती हो जाती। अगर ऐसा हैं तो हर रोज बयान में गलती होने का मतलब क्या हुआ? यही की आदमी का मानसिक की स्थिति ऐसी ही हैं, जो आया बोल दिया। जैसे बच्चे बातों को इधर उधर करके बोलते हैं। 

यह तो कोई महान मोनोचित्सक और रिसर्चर ही बता सकता है या फिर व्हाइट हाउस का ही शख्स खुलासा कर सकता है की ट्रंप आखिर रोज उलट सुलट बयान बाजी क्यों करते हैं। लेकिन इतना साफ तौर पर जाहिर हो रहा है कि ट्रंप की बयान बाजी वाकई में खतरनाक हैं। यह किसी बीमारी से कम नहीं प्रतीत हो रही है। 

✍️ अणदाराम बिश्नोई

( कृपया इस लेख को फेसबुक और वॉट्सएप के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को शेयर कीजिए। शेयर करने के लिए इस लिंक को कॉपी कीजिए और लोगों को भेजिए। कॉपी करने के लिए लिंक : )

सोशल मीडिया से जुड़े:
• Instagram : https://www.instagram.com/andaram_bishnoi

• Twitter : https://www.twitter.com/andaram_bishnoi

• Facebook : https://www.facebook.com/AndaramBishnoiOffical/


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह...

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भी...

गरीब युवाओं से आह्वान: बड़ा करना है तो शिक्षा बड़ा हथियार

भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है, महात्मा गांधी के इस कथन का महत्व तब बढ़ जाता है. जब गांवों से टैलेंट बाहर निकलकर शहर के युवाओं को पछाड़ते हुए नए मुकाम हासिल करते है. ऐसी कहानियां उन लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती, जो पैदा तो भले ही गरीबी में हुए हो. लेकिन हौसलों से आसमान छूना चाहते है. यब बातें सुनने जितनी अच्छी लगती है, करके दिखाने में उतनी ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जुनून, धैर्य और लगन जरूरी है.   (P. C. - Shutterstock)  सोचिए एक गरीब परिवार में जन्मे युवा किन-किन कठिनाइयों से गुजरता होगा. गरीबी में पैदा होना किसी की गलती नहीं है. गरीबी में पैदा हुए युवाओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए. शिक्षा ही वो सबसे बड़ा हथियार है. जिससे गरीबी रेखा को लांघकर समाज कल्याण का काम कर सकते है. परिवार को ऊपर उठा सकते है. दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शुमार बिल गेट्स का यह वक्तव्य किसी प्रेरणा से कम नहीं है. बिल गेट्स कहते है कि  '' अगर गरीब पैदा हुए तो आपकी गलती नहीं, लेकिन गरीब मरते हो तो आपकी गलती है'' भारत में करीब 32 ...