पीएम मोदी ने कोरोनावायरस को लेकर देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना से बचने का एक मात्र उपाय बचाव ही हैं। इसलिए हम सबको, अपने आप को स्वस्थ रखना हैं। घर में रहना है।
पीएम ने कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू करना है। यानी जनता का कर्फ्यू, जनता के लिए, जनता के द्वारा। सभी लोग 22 मार्च को सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे घरों में रहे। पीएम मोदी ने सभी देश वासियों से यह अपील की हैं। हालांकि जिसको बहुत जरूरी काम है, वो घर से बाहर जा सकते हैं।
खुद बचे, औरों को भी बचाएं
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोनावायरस को हराना है। इसके लिए हमें जितना हो सके, घर में रहना है। खुद को स्वस्थ रखना हैं। खुद को स्वस्थ रखने के लिए अपने आप को घर में रखे। इससे हम खुद भी स्वस्थ रहेंगे, साथ ही औरों को भी रख पाएंगे।साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि विशेषकर बुजुर्ग घर में रहे। जिसकी उम्र 60-65 साल या इससे ज्यादा हैं, वो घरों में ही रहे।
पत्रकारों, डॉक्टरों और पुलिस का करे धन्यवाद
पीएम मोदी ने देशवासियों से पत्रकारों, डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों को आभार वक्त करने की बात कही हैं। पीएम ने कहा कि कोरोनावायरस से जूझ रहे लोगों की मदद करने वालों को हमें आभार जताना हैं।पीएम ने कहा कि भारत सेवा भाव वाला देश हैं। अब हमें संयम के साथ श्रद्धा भाव प्रकट करना है।
साथ ही पीएम ने कहा कि 22 मार्च को शाम 5 बजे बालकनी में खड़े होकर ताली बजाकर मदद करने वालों का आभार वक्त करना हैं।
9 हजार से ज्यादा मौत
चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब इसने पूरी दुनिया को चपेट में ले लिया है। दुनियाभर में 2.25 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 9 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है। वहीं 85 हजार लोग इस बीमारी से सही भी हो चुके हैं।चीन, इटली, ईरान, स्पेन और जर्मनी ऐसे देश हैं, जहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.
- अणदाराम बिश्नोई
(नई पोस्ट की सूचना के लिए Telegram पर Delhi TV सर्च कीजिए और जुड़िए)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV