सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

फोटो स्टोरी : इस चुनावी मौसम में वोट खातिर नेताजी क्या-क्या कर रहे हैं ! जाने इस रिपोर्ट में

विधानसभा चुनाव के मतदान तीन राज्यों (मिजोरम, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़) में पूर्ण होने के बाद 7 दिसम्बर को राजस्थान और तेलगांना में होेने बाकी हैं।  जैसे-जैसे मतदान तारीख नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे सारे दल, बागी, और निर्दलीय जीतने के लिए धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इन पांच राज्यों के चुनावी मौसम में नेताओं के प्रचार के दौरान कई अनोखें, अजीबो-गरीब तरीके देखने को मिले हैं। कहीं कोई प्रत्याशी जूता देकर बोले - वादा पूरा न करूं तो इसी से पीटना , तो कहीं घेरेलू कामों में महिलाओं के साथ हाथ बंटाए। पढ़िए दैनिक भास्कर के 'चुनाव विशेष' पेज की सहायता से तैयार की गई अणदाराम बिश्नोई की विशेष रिपोर्ट - 

Chunav Special, Election 2018,

जीत का टोटका
तेलगांना के  CM ने करवाया यज्ञ, तो इधर राजस्थान के पूर्व CM को बहन ने दिया शगुन
फोटो साभार : दैनिक भास्कर
हैदराबाद (तेलगांना) | राज्य के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव  (केसीआर) ने सत्ता वापसी के लिए दो दिन का 75 पंडितो से यज्ञ करवाया। जिसमें केसीआर की पत्नी सहित पुरा कैबिनेट भी शामिल हुआ। फिर चुनाव प्रचार की शुरूआत की गई। यह तस्वीर टीआरएस प्रमुख केसीआर के यज्ञ की हैं, जो हाल ही के दिनों में हुआ।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
जोधपुर (राजस्थान) | तो इधर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन भरने से पहले बड़ी बहन विमला से आशीर्वाद लेने गए। बहन ने जीत का आशीर्वाद देकर चुनाव लड़ने के लिए 500 रूपए का शगुन भी दिया।

गृह-कामों में बंटा हाथ
किसी ने बर्तन मांजे तो किसी ने देहरी लिपी, महिलाओं ने मना किया लेकिन नेताजी नहीं रूकें
Photo Credit- Dainik Bhaskar
इंदौर (मप्र) | यह फोटो संदीप जैन ने ली हैं। जो भास्कर में 19 नवम्बर को प्रकाशित हुई थी। जिसमें साफ दिख रहा हैं कि एक महिला बर्तन मांज रही हैं और पास ही एक टोकरी में पड़े कुछ बर्तनों मे से भगोने को लाल चोला व माला पहना हुआ व्यक्ति भी मांज रहा हैं। ध्यान रहे यह कोई आम व्यक्ति नहीं बल्कि  इंदौर की सांवेर सीट  से भाजपा प्रत्याशी  राजेश सोनकर हैं। जो शनिवार को वोट मांगने घरों में निकले थे। इसी बीच प्रत्याशी सामान्यत: एक घर में वोट मांगने गए, जहां पर पहले से ही महिला रसोई में बर्तन मांज रही थी। यह देखकर नेताजी ( भाजपा प्रत्याशी)  भी बर्तन मांजने बैंठ गए और वोट की अपील करने लगें। महिला ने बर्तन मांजने से मना भी किया लेकिन नेताजी चुनावी मौसम को भांपते हुए नहीं रूकें।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
डबरा(मप्र) | दुसरी तस्वीर  डबरा मध्यप्रदेश की हैं। जिसमें भाजपा के बागी तथा वर्तमान में शिवसेना के प्रत्याशी  दिनेश खटीक महिला के साथ देहरी लिपते दिख रहे हैं। तस्वीर को ध्यान से देखें तो पता चलता हैं कि गले में माला डाले हुए नेताजी देहरी के नीचे खड़े हैं और एक हाथ से पानी का छींटा भी मार रहे हैं।  वहीं नेताजी का दुसरा हाथ देहरी पर टीका हैं। देहरी पर सफेदी से रंगोली की तरह कुछ बना हुआ दिख रहा हैं। जिसके दुसरी तरफ महिला खड़ी हैं। भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार महिला ने नेताजी को देहरी लिपने से मना भी किया। परन्तू नहीं माने और कहने लगें - मुझे नोट दीजिए तो ऐसे ही घर के सारे काम करूगां।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
लाडपुरा | यह तस्वीर आम गृहणी की नहीं बल्कि भाजपा प्रत्याशी (लाडपुरा) और पूर्व युवरानी कल्पना देवी की हैं। वाक्या उस वक्त का हैं, जब कल्पना घर-घर जाकर जनसम्पर्क कर रही थी। युवती को चूल्हे पर रोटी बनाते देख, कल्पना ने हाथ बंटाया और खुद रोटियां सेकनें लगी। साथ ही वोट की अपील भी की।

फार्मिंग और टेलरिंग भी
नेताओं के रूप अनेक : कहीं दर्जी तो कहीं किसान
Photo Credit- Dainik Bhaskar
महबूबाद (तेलगांना) | यह तस्वीर एक दर्जी के घर की हैं। सिलाई मशीन को चला रहे दर्जी नहीं बल्कि तेलगांना की मेहबूबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जाटोत हुसैन नायक हैं। प्रचार पर निकले नायक, दर्जी का वोट लेने के लिए सिलाई करने लगें। हाल ही में भास्कर में प्रकाशित हुई खबर के अनुसार  नायक किसान का हल चलाने, नाई की दुकान पर लोगों की दाढ़ी तक बना रहे हैं।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
चोपदंडी (तेलगांना) | यह तस्वीर भी तेलगांना राज्य से हैं, जिसमें साफ दिख रहा है कि तीन व्यक्ति एक ही रंग का (लाल) गमच्छा पहने , किसान के पास बैठें हैं। इन में से बीच में हैं, सफेद पेन्ट-शर्ट व लाल गमच्छे में टीआरएस प्रत्याशी सुके रविशंकर। जो वोट खातिर किसान के घर पर भुट्टे छिल रहे हैं। हाल हीं में भास्कर में प्रकाशित खबर के मुताबिक  वोट मांगने के दौरान रविशंकर घरों मेंं कपड़े प्रेस करना, मजदुरों के साथ ईंट उठाई और  या तक की बैंड-बाजा वालों के साथ पुंगी व ढोल भी बजाते हैं।

पैर पड़ना
राहगीर के पैर तब तक नहीं छोड़ते, जब तक वोट का आश्वासन नहीं मिलता
Photo Credit- Dainik Bhaskar
गुना (मप्र) | यह तस्वीर अमित शर्मा ने ली है, जो मध्यप्रदेश के गुना की हैं। तस्वीर में सपाक्स दल के प्रत्याशी जगदीश खटीक जीत के लिए हर राहगीर का पैर पकड़ते नजर आ रहे हैं। तब तक नहीं छोड़ते जबतक जीत का आशीर्वाद नहीं देते।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
दौसा (राज.) | तस्वीर में सफेद चटाई पर एक व्यक्ति दंडवत नजर आ रहा हैं। जो भगवान के आगे नहीं बल्कि भरे बाजार में बीच रोड़ पर जनता के आगें हैं। इससे दुसरा पहलू यह भी झलकता हैं कि जो नेता पांच साल में कभी जनता की सुध तक लेने नहीं आए और अब किस तरह के ड्रामें कर रहे हैं। आपको बता दे कि दंडवत हुए यह शख्स भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश हूडला हैं। जो लोगों से इस तरीके वोट मांग रहे हैं।

जलवा निर्दलीयों का...
कोई पीटने के लिए चप्पल दे रहा है तो किसी ने जमीन गिरवी रखी
Photo Credit- Dainik Bhaskar
कोरातला (तेलगांना) | यह तस्वीर तेलगांना के कोरातला क्षेत्र की हैं। जिसमें निर्दलीय उम्मीदवार अकला हनुमंत वोटरों को चप्पल दे रहे हैं और कह रहे हैं कि जीतने के बाद वादें पुरें नहीं किए तो इसी चप्पल से पीटना।

जोधपुर (राज.) | वहीं दुसरी तस्वीर राजस्थान के औसियां विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार विशेक विश्नोई के 16 वादों की हैं। जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि वादें पुरा न करने पर अपनी 16 बीघा जमीन जनता को सुपुर्द करने की बात कहीं गई हैं। इसके अलावा विश्नोई अपने प्रचार के तौर-तरीको को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। कभी ऊंट गाड़ी पर प्रचार करते हैं तो कभी चुनाव चिह्न खटिया (चारपाई) को साथ में लेकर।

प्रचार का अंदाज अनोखा
प्रत्याशी कहीं कच्ची घोड़ी के साथ, तो कही खाट पर बैठकर कर रहे प्रचार
Photo Credit- Dainik Bhaskar
बगरू (राज.) | जयपुर की बगरू सीट से चुनाव लड़ रहे हैं भाजपा प्रत्याशी कैलाश वर्मा मतदाताओं को लुभाने की अलग-अलग तरकीब अपना रहे हैं। इस तस्वीर में रंगीला साफा बांधे वर्मा कच्ची घोड़ी के साथ प्रचार करते नजर आ रहे हैं।

Photo Credit- Dainik Bhaskar
कोटड़ा (राज.) | इस तस्वीर को शाहिद खान पठान  ने  राजस्थान के आदिवासी बहुल क्षेत्र झाड़ेल विधानसभा के छालीबोकड़ा ग्रामीण एरिया से ली हैं। जिसमें नेताजी  को कुछ समर्थक  खाट (चारपाई)  पर बैंठाकर रोड़ शो कर रहे हैं। आपको बता दे कि खाट पर विराजमान दिख रहे नेताजी  सोहनलाल परमार निर्दलीय प्रत्याशी हैं।

तो देखा आपने ! इस चुनावी मौसम में सत्ता को पाने के लिए किस तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं। कॉमेंट करके बताइए , आपको यह आलेख कैसा लगा ? और इसे शेयर करना बिल्कुल मत भूलिए।
✍ अणदाराम बिश्नोई


 ↔↔↔↔↔↔
🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले।
⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे बढ़ते हुये ( scrolling) website के अन्त में जाकर Follow by Email लिखा हुआ आयेगा । उसके नीचे खाली जगह पर क्लिक कर ई-मेल डाल के submit पर क्लिक करें।⬇⏬
फिर एक feedburn नाम का पेज खुलेगा।  वहां कैप्चा दिया हुआ होगा उसे देखकर नीचे खाली जगह पर क्लिक कर उसे ही लिखना है। फिर पास में ही " ♿complate request to subscription" लिखे पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक ई मेल मिलेगा। जिसके ध्यान से पढकर पहले दिये हुये लिंक पर क्लिक करना है।

फिर आपका 🆓 मे subscription.  पुर्ण हो जायेगा।

आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर  "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले    अपना ईमेल डालकर।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भीड़ को कम करने के लि

आधुनिकता की दौड़ में पीछे छूटते संस्कार

किसी भी देश के लिए मानव संसाधन सबसे अमूल्य हैं। लोगों से समाज बना हैं, और समाज से देश। लोगों की गतिविधियों का असर समाज और देश के विकास पर पड़ता हैं। इसलिए मानव के शरीरिक, मानसिक क्षमताओं के साथ ही संस्कारों का होना अहम हैं। संस्कारों से मानव अप्रत्यक्ष तौर पर अनुशासन के साथ कर्तव्य और नैतिकता को भी सीखता हैं। सबसे बड़ी दिक्कत यह हैं कि स्कूल और कॉलेजों में ये चीजें पाठ्यक्रम के रूप में शामिल ही नहीं हैं। ऊपर से भाग दौड़ भरी जिंदगी में अभिभावकों के पास भी इतना समय नहीं हैं कि वो बच्चों के साथ वक्त बिता सके। नतीजन, बच्चों में संस्कार की जगह, कई और जानकारियां ले रही हैं। नैतिक मूल्यों को जान ही नहीं पा रहे हैं।  संसार आधुनिकता की दौड़ में फिर से आदिमानव युग की तरफ बढ़ रहा हैं। क्योंकि आदिमानव भी सिर्फ भोगी थे। आज का समाज भी भोगवाद की तरफ अग्रसर हो रहा हैं। पिछले दस सालों की स्थिति का वर्तमान से तुलना करे तो सामाजिक बदलाव साफ तौर पर नज़र आयेगा। बदलाव कोई बुरी बात नहीं हैं। बदलाव के साथ संस्कारों का पीछे छुटना घातक हैं।  राजस्थान के एक जिले से आई खबर इसी घातकता को बताती हैं। आधुनिकता में प