क्या इस्लाम में राष्ट्रगान गाना मना हैं ? सवाल यह भी की मजहब बड़ा या देश ? इस्लाम को मानने वालो को आखिर राष्ट्रगान पर क्या हैं आपत्ति
मुस्लमानों के द्वारा राष्ट्र गान व गीत को नहीं गाना कोई नई बात नहीं हैं। 1950 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू राष्ट्रगान के रूप वन्दे मांतरम् को रखना चाहते थे। क्योकि उस समय देश-वासियों में वन्दे मांतरम् आजादी के संघर्ष के दौरान खून-खून में रम चूका था। लेकिन फिर बात तब अटकी जब मुस्लमानों ने धर्म का हवाला देकर इसका विरोध किया। फिर रविन्द्र नाथ टैगोर का रचित 'जन-गन-मन' को राष्ट्रगान के रूप स्वीकार किया गया।
रविन्द्र नाथ टैगोर, जिन्होने राष्ट्रगान को लिखा था |
मुस्लमानों को आखिर आपत्ति क्यो ?
राष्ट्रगीत 'वन्दे मातरम्' हैं, जिसे बंकिम चन्द्र चटर्जी ने लिखा था। 'वन्दे मातरम्' का शब्दार्थ होता है - 'मां की जय हो' । तथाकथित मौलवियों का तर्क है कि हम अल्लाह के अलावा किसी की जय नही बोलते मतलब उसकी पूजा ( इबादत ) नहीं करते हैं। कुछ इसे हिन्दू धर्म से जोड़कर देखते हैं।
राष्ट्रगान में सिंध शब्द से आपत्ति बताते हैं, क्योकि यह अब देश आजादी के बाद भारत में नहीं हैं। मतलब यह अब पाकिस्तान में हैं।
यह कौनसा दौगलापन है कि राष्ट्रगान को इसलिए नहीं गाते कि इसमें दुश्मन देश के प्रांत सिंध का नाम आ रहा हैं। जरा सोचिए इस तर्क के साथ राष्ट्रगान नहीं गाना, कौनसी अक्कलमंद बात हुई। लेकिन सिंध शब्द को हटाने की भी चर्चा हुई थी। परन्तू सच्चाई यह है कि अभी तक नहीं हटाया गया हैं और हम पाकिस्तान के प्रांत का नाम ले रहे हैं।
राष्ट्रगान गाना क्यो जरूरी ?
जिस तरह भारतीय नागरिकों मूल अधिकार दिए गयें हैं। उसी तरह से कुछ फर्ज भारतीयों को दिए गये हैं, जिनका पालन करना हर भारतीय का कर्त्तव्य हैं। संविधान के भाग - 4 में नागरिकों के मूल कर्त्तव्य में राष्ट्रध्वज व राष्ट्रगान का सम्मान करना हर भारतीय का कर्त्तव्य है।
वहीं, The Prevention to National Honour Act, 1971 के तहत सार्वजनिक स्थल या ऐसी जगह जो पब्लिक के दायरे में आती हो वहां पर किसी भी तरीके राष्ट्रगान व राष्ट्रध्वज का अपमान करने पर 3 साल की सजा तथा जुर्माने का प्रावधान हैं। इसमें राष्ट्रगान को लेकर विशेष निर्देश दिया गया हैं कि राष्ट्रगान को बीच में बंद करना या गाने में बाधा पहुंचाने वाला अपराधी होगा।
✍ अणदाराम बिश्नोई
↔↔↔↔↔↔
🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहले।
⬇⏬subscribe करने के लिए इस पेज पर आगे बढ़ते हुये ( scrolling) website के अन्त में जाकर Follow by Email लिखा हुआ आयेगा । उसके नीचे खाली जगह पर क्लिक कर ई-मेल डाल के submit पर क्लिक करें।⬇⏬
फिर एक feedburn नाम का पेज खुलेगा। वहां कैप्चा दिया हुआ होगा उसे देखकर नीचे खाली जगह पर क्लिक कर उसे ही लिखना है। फिर पास में ही " ♿complate request to subscription" लिखे पर क्लिक करना है।
उसके बाद आपको एक ई मेल मिलेगा। जिसके ध्यान से पढकर पहले दिये हुये लिंक पर क्लिक करना है।
फिर आपका 🆓 मे subscription. पुर्ण हो जायेगा।
आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
❓आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले अपना ईमेल डालकर।
💪इसी तरह देश हित की कलम की जंग का साथ देते रहे।👊
आपको यह पोस्ट कैसा लगा, कमेन्ट बॉक्स मे टिप्पणी जरूर कीजिए।।साथ ही अपने दोस्तो के साथ पोस्ट को शेयर करना मत भूले। शेयर करने का सबसे आसान तरीका-
☑ सबसे पहले उपर साइट मे "ब्राउजर के तीन डॉट पर " पर क्लिक करें करें।
☑ फिर "साझा करे या share करें पर " लिखा हुआ आयेगा। उस पर क्लिक कर लिंक कॉपी कर ले।
☑ फिर फेसबुक पर पोस्ट लिखे आप्शन में जाकर लिंक पेस्ट कर दे।इसी तरह से whatsapp. पर कर दे।
❓आखिर शेयर क्यो करे ❔- क्योकी दोस्त इससे हमारा मनोबल बढ़ेगा।हम आपके लिए इसी तरह समय निकाल कर महत्वपुर्ण पोस्ट लाते रहेगे। और दुसरी बड़ा फायदा Knowledge बांटने का पुण्य। इस पोस्ट को शेयर कर आप भी पुण्य के भागीदार बन सकते है। देश का मनो-विकास होगा ।
तो आईये अपना हमारा साथ दीजिए तथा हमें "Subscribes(सदस्यता लेना) " कर ले अपना ईमेल डालकर।
💪इसी तरह देश हित की कलम की जंग का साथ देते रहे।👊
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV