स्लीपर यान में नहीं था चार्जर पॉइन्ट, ट्वीटर पर की शिकायत पर रेल मंत्रालय ने लिया संज्ञान । आप भी सीखे कुछ !
ट्वीटर पर रेल मंत्रालय को शिकायत लिखी थी कि मै जिस स्लीपर यान में यात्रा कर रहा हुँ। वहां पर कहीं भी चार्जर पॉईट/सॉकेट नहीं हैं। जिस के कारण यात्रीयो को अपने मोबाईल चार्ज करने में परेशानी आ रही हैं। खासकर लंबी दुरी के यात्रीयों को। किसी को E/SMS टिकट दिखाने में समस्या आ सकती है , अगर एन वक्त मोबाइल की बैंट्री धोखा दे तो। इस पर रेल मंत्रालय ने तुरन्त संज्ञान लिया और संबंधित कार्यकारी अधिकारियो इस समस्या को ठीक करने का निर्देश दिया। दोस्तो ! मेरा इस पोस्ट के लिखने का उद्देश्य सिर्फ आपको यह बताना कि कही भी कुछ गलत हो रहा है या कोई समस्या हैं और जिसकी जिम्मेदार सरकार हैं। तो हमें उसे नज़रअन्दांज नहीं करना चाहिए लेकिन अकसर लोग ऐसा करते हैं जब उसका खुद से कोई लेदा-देना ना हो । जो समाज व देश हित के लिये ठीक नहीं हैं। आज ट्वीटर एक ऐसा माध्यम हैं जहां पर हम अपनी बात को सीधा सरकार तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए छोटा-छोटी बातो को नज़रअन्दांज न कर पहल कीजिए। - अणदाराम बिश्नोई ↔↔↔↔↔↔ 🆓 आप अपना ई- मेल डालकर हमे free. में subscribe कर ले।ताकी आपके नई पोस्ट की सुचना मिल सके सबसे पहल