सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सियासी खेल : पहले जनेउधारी बनें, अब नीचता पर उतरे,बीच मे ही अटक गया विकास

आखिर इन सफेदपोशो की सभ्यता यही है? की तुम नीच हो?
नहीं मै तो जनेउधारी हिन्दु हुं,!  मोदी हिन्दु नहीं है, वो तो हिंदुत्ववादी है!

यार तुम क्या साबित करने तुले हो? लोकतंत्र को मजाक बना के रखा है!!
क्या कोई गरीब तुमको इसलिए वोट देगा की तुम हिन्दु ही नहीं, बल्कि जनेउधारी हिन्दु हो !
या फिर तुमको नीच कह दिया तो पुरे गुजरात का अपमान हो गया ,तो बदला ले वोट देगे।

देश के एक गरीब को इससे कोई मतलब ही नहीं है। चाहे किसी भी धर्म का हो गरीबी तो गरीबी होती है। तुम यह मत सोचो की मै मैने चाय बेंची दी थी  तो मुझे वोट दो। यह देखो की हम जनता का क्या करेगे। सड़क पर एक फटी कम्बल को खुद न ओढ़ के अपने बच्चो को ओढ़ाने वालो का क्या काम करोगे।
जब मै रात को टहलने निकलता हु तो सड़को पर ,एक अलग ही दुनिया में सोये लोगो को देखता हुं। तो बड़ा धक्का सा लगता साहब इनकी हालत को देख के ।

साहब तुम तो कभी एयरप्लेन से नीचे उतरते हो नहीं, तुम्हे क्या पता? कम से कम एक रात सड़क पर बिना बिस्तर के फटी कम्बल में सो के तो देखो। फिर पता चलेगा की असली गरीबी क्या होती है।

साहब आप तो गुजरात का बेटा बनके आंसू बहाने में इतने व्यस्त थे की यह भी बताना भूल गये की आप को गुजराती क्यो वोट दे?
बस सिर्फ एक ही बात बोल रहे थे" गुजरात के बेटे का अपमान हो गया। बस कमल के निशान पर बटन दबा के ,बदला ले। लेकिन साहब गरीब को कोई इज्जत नही है क्या?
उसे तो बस विकास चाहिये।

राहुल गाँधी भी कम नही है?
पहले तो ़यह कहते नहीं थकते थे की" लोग मंदिर में लड़कियां छ़ेड़ने जाते है"
तो क्या अब राहुल बाबा भी यही करने जाते है। और तो और पहले कभी तो मंदिर याद नहीं आया। यह चुनाव आते ही कैसे आ जाती है मंदिर की याद। वो भी गुजरात के मंदिरो की!

क्या दिल्ली में मंदिर नहीं? पहले तो कभी मंदिर नहीं गये?
तो अब क्यो?

क्या तुम बस वोट के खातिर कुछ भी करने को तैयार हो जाते हो?
लोकतंत्र की मर्यादा को क्यो भूल जाते हो नेताजी?

दोस्तो इन सब बातो से क्या साबित होता है?
बस यही की नेताओ बस सत्ता-भोग से मतलब है!कैसे भी करके हड़पनी है। चाहे कुछ भी करना पड़े करेगे"

मतलब साफ है मित्रो की अपने देश की राजनीति बहुत ही घटीया दौर से गुजर रही है। देश हित की तो कोई बात भी नही करता।
केवल धर्म की ठेकेदारी के सिवा !

इस तरग से जनेउ से शुरू हुआ सत्ता हड़पने के लिए सिलसिला पहले चरण तक नीचता तक आके रूका है।
अगर मतदान और देरी से होता तो  पता नहीं यह बड़बोले और सत्ता के भूखे नेताजी अपने शब्दो के बाणो से कहां तक पहुच जाते।

⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡⚡

जय हिन्द

🔉🔉🔊🔊🔊🔊 ध्यान दे आप हमें अपना ई-मेल डालके Subscribes (सदस्यता ले )कर ले। जो कि दोस्त बिल्कुल फ्री है।
🚪आप हमे फे़सबु़क (क्लिक करे) पर भी फोलो कर सकते है।
कमेन्ट ,शेयर भी कर दीजिएगा, जिससे हमे पता चलेगा की आप हमे पढ़ रहे ,हमारा मनोबल और बढ़ेगा, जो नई पोस्ट डालने के लिए प्रेरित करेगा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह...

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भी...

गरीब युवाओं से आह्वान: बड़ा करना है तो शिक्षा बड़ा हथियार

भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है, महात्मा गांधी के इस कथन का महत्व तब बढ़ जाता है. जब गांवों से टैलेंट बाहर निकलकर शहर के युवाओं को पछाड़ते हुए नए मुकाम हासिल करते है. ऐसी कहानियां उन लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती, जो पैदा तो भले ही गरीबी में हुए हो. लेकिन हौसलों से आसमान छूना चाहते है. यब बातें सुनने जितनी अच्छी लगती है, करके दिखाने में उतनी ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जुनून, धैर्य और लगन जरूरी है.   (P. C. - Shutterstock)  सोचिए एक गरीब परिवार में जन्मे युवा किन-किन कठिनाइयों से गुजरता होगा. गरीबी में पैदा होना किसी की गलती नहीं है. गरीबी में पैदा हुए युवाओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए. शिक्षा ही वो सबसे बड़ा हथियार है. जिससे गरीबी रेखा को लांघकर समाज कल्याण का काम कर सकते है. परिवार को ऊपर उठा सकते है. दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शुमार बिल गेट्स का यह वक्तव्य किसी प्रेरणा से कम नहीं है. बिल गेट्स कहते है कि  '' अगर गरीब पैदा हुए तो आपकी गलती नहीं, लेकिन गरीब मरते हो तो आपकी गलती है'' भारत में करीब 32 ...