सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सिस्टम लाचार या खुद बेहाल : नहीं आयी 108, कर दिया हुकुमरानो ने साफ इन्कार

मानसिक विमंदित सुनिल बिश्नोई जंजीर से बंधा हुआ

यह तस्वीर सामने दिखने में जितनी खौफनाक लग रही है,उतनी ही बड़ी इसके पीछे दर्दभरी 15-16 साल की दास्तां छुपी है। इसमे जो लड़का जंजीर से बंधा दिख रहा है, यह मानसिक रूप से विमंदित है और काफी सालो से बेड़ियो से बंधकर पशु की तरह ,इलाज के लिए धन न होने के कारण जीवन व्यतीत कर रहा हैं।
लेकिन हद तो तब हो गई जब अचानक तबीयत बीगड़ने पर इलाज के लिए ले जाने 108 ( नि:शुल्क एम्बुलेंस) को कॉल किया तो ,उन्होने साफ इंकार कर दिया। अब यहां कई सवाल खड़े हो जाते है। जो होना स्वाभाविक है। क्योकि आखिर  फिर यह मरीजो के लिए नहीं है तो किसके लिये है। 
जो इन परिवार के साथ हुआ है। यह कल किसी के साथ भी हो सकता है, हमारे साथ भी और आपके साथ भी। तो खुद को जगाईये और आवाज उठाईये। और इस पोस्ट को इतना शेयर करे की यह बात सबको पता चल जानी चाहिए की सिस्टम में कहीं ना कहीं मरम्मत की जरूरत हैं।
पीड़ीत सुनिल बिश्नोई के पास पहुंची पुलिस
आपको बता दे कि यह घटना बीते सोमवार (18 Dec2017) की राजस्थान के जोधपुर जिले के एकलखोरी गांव की हैं। सुनिल बिश्नोई को कई सालो से जंजीर से बंधा देख, सामाजिक कार्यकर्ता विशेख विश्नोई  रणजीत सिंह ने इस संबंध में फेसबुक पर पोस्ट वायरल की थी। जिसे देखकर वहां न्यायधीश ने पुलिस को सुनिल बिश्नोई को इलाज के लिए ले जाने का मौखिक आदेश दिया। बाद में पुलिस ने निजी वाहन से ले जाने को कहा। परन्तु परिवार वालो के पास धन नही होने के कारण 108 से कॉल किया। जहां फोन पर 108 भेजने से मना कर दिया ।
मामला काफी डर पैदा कर देना वाला है। सोचिए यह नि: शुल्क किसके लिये बनी है? अमीरो के लिए!!!
यह बनी है गरीबो के लिए ,।ताकी समय से इलाज के लिए पहुंचाया जाये।
परन्तु यह जो देखने मिला है,इससे यही लग रहा है कि आखिर सिस्टम इतना कठोर क्यो हो गया? उसे यह भी नहीं दिखा कि हमने जिस उद्देश्य के लिए यह सेवा शुरू की थी,उसे हमे नरार रहे है।
तो फिर समझ में नहीं आता है की यह बनाई किसके लिये है,?? केवल नेताओ के सिए,केवल अमीरो के लिए!!
तो क्या गरीबो के लिए खाक़ कर रही है सरकार

दोस्त जागीये, और जितना हो सके फैलाइये, सिस्टम की बीमारी ठीक करने के लिए सरकार को मजबुर कर दीजिए।
जोधपुर के Local Newspaper. में भी छपी खबर




टिप्पणियाँ

  1. samaj ke log jitna money nase ke liye waste krte h uska frection of part yadi eske elaj me krte to sayad 15 sal ese nahi gujarne padte

    जवाब देंहटाएं
  2. माननीय आपने बिल्कुल सही कहा। फीडबैक देने के लिए शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Thanks to Visit Us & Comment. We alwayas care your suggations. Do't forget Subscribe Us.
Thanks
- Andaram Bishnoi, Founder, Delhi TV

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राजनीति में पिसता हिंदू !

कांग्रेस की जयपुर रैली महंगाई पर थी, लेकिन राहुल गांधी ने बात हिंदू धर्म की. क्यों ? सब जानते है कि महंगाई इस वक्त ज्वलंत मुद्दा है. हर कोई परेशान है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने राष्ट्रव्यापी रैली के लिए राजस्थान को चुना. लेकिन बात जो होनी थी, वो हुई नहीं. जो नहीं होनी चाहिए थी, वो हुई. साफ है कि हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का चोली-दामन की तरह साथ नजर आ रहा है. भारतीय जनता पार्टी मुखर होकर हिंदू धर्म की बात करती है. अपने एजेंडे में हमेशा हिंदुत्व को रखती है. वहीं 12 दिसंबर को जयपुर में हुई कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में राहुल के भाषण की शुरुआत ही हिंदुत्व से होती है. राहुल गांधी ने कहा कि गांधी हिंदू थे, गोडसे हिंदुत्ववादी थे. साथ ही खुलकर स्वीकर किय़ा वो हिंदू है लेकिन हिंदुत्ववादी नहीं है. यानी कांग्रेस की इस रैली ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है. बहस है- हिंदू बनाम हिंदुत्ववादी. इस रैली का मकसद, महंगाई से त्रस्त जनता को राहत दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाना था. महंगाई हटाने को लेकर अलख जगाने का था. लेकिन राहुल गांधी के भाषण का केंद्र बिंदु हिंदू ही रह...

डिग्री के दिन लदे, अब तो स्किल्स दिखाओं और जॉब पाओ

  भारत में बेरोजगारी के सबसे बड़े कारणों में प्रमुख कारण कार्य क्षेत्र के मुताबिक युवाओं में स्किल्स का भी नहीं होना है। साफ है कि कौशल को बढ़ाने के लिए खुद युवाओं को आगे आना होगा। क्योंकि इसका कोई टॉनिक नहीं है, जिसकी खुराक लेने पर कार्य कुशलता बढ़ जाए। स्कूल की पढ़ाई खत्म करने के बाद युवाओं को लगता है कि कॉलेज के बाद सीधे हाथ में जॉब होगी। ऐसे भ्रम में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा हर दूसरा स्टूडेंट रहता है। आंखें तब खुलती है, जब कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद बेरोजगारों की भीड़ में वो स्वत :  शामिल हो जाते है। क्योंकि बिना स्किल्स के कॉर्पोरेट जगत में कोई इंटरव्यू तक के लिए नहीं बुलाता है, जॉब ऑफर करना तो बहुत दूर की बात है। इंडियन एजुकेशन सिस्टम की सबसे बड़ी कमी- सिर्फ पुरानी प्रणाली से खिसा-पीटा पढ़ाया जाता है। प्रेक्टिकल पर फोकस बिल्कुल भी नहीं या फिर ना के बराबर होता है। और जिस तरीके से अभ्यास कराया जाता है, उसमें स्टूडेंट्स की दिलचस्पी भी उतनी नहीं होती। नतीजन, कोर्स का अध्ययन के मायनें सिर्फ कागजी डिग्री लेने के तक ही सीमित रह जाते है।   बेरोजगारों की भी...

गरीब युवाओं से आह्वान: बड़ा करना है तो शिक्षा बड़ा हथियार

भारत की आत्मा गांवों में निवास करती है, महात्मा गांधी के इस कथन का महत्व तब बढ़ जाता है. जब गांवों से टैलेंट बाहर निकलकर शहर के युवाओं को पछाड़ते हुए नए मुकाम हासिल करते है. ऐसी कहानियां उन लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन जाती, जो पैदा तो भले ही गरीबी में हुए हो. लेकिन हौसलों से आसमान छूना चाहते है. यब बातें सुनने जितनी अच्छी लगती है, करके दिखाने में उतनी ही कठिनाइयों को सामना करना पड़ता है. सपनों को हकीकत में बदलने के लिए जुनून, धैर्य और लगन जरूरी है.   (P. C. - Shutterstock)  सोचिए एक गरीब परिवार में जन्मे युवा किन-किन कठिनाइयों से गुजरता होगा. गरीबी में पैदा होना किसी की गलती नहीं है. गरीबी में पैदा हुए युवाओं को शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए. शिक्षा ही वो सबसे बड़ा हथियार है. जिससे गरीबी रेखा को लांघकर समाज कल्याण का काम कर सकते है. परिवार को ऊपर उठा सकते है. दुनिया के सबसे बड़े अमीरों में शुमार बिल गेट्स का यह वक्तव्य किसी प्रेरणा से कम नहीं है. बिल गेट्स कहते है कि  '' अगर गरीब पैदा हुए तो आपकी गलती नहीं, लेकिन गरीब मरते हो तो आपकी गलती है'' भारत में करीब 32 ...